यूपी में डीजीपी के लिए लगी रेस

DGP_P_120413

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। यूपी पुलिस का डीजी बनने के लिए इस समय विभाग में रस्साकसी जोर पर है। मौजूदा डीजीपी एके जैन सेवा विस्तार न मिलने के कारण 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे जगमोहन यादव के बाजी मारने की संभावना काफी है। सरकार से जुड़े लोग स्वीकार करते हैं कि जगमोहन यादव ही डीजीपी होंगे। माना जा रहा था कि मौजूदा डीजीपी एके जैन फिर से सेवा विस्तार पाने में कामयाब हो जायेंगे मगर सरकार ने उनको रिटायर करने का फैसला ले लिया। जगमोहन के अलावा डीजीपी की रेस में जावीद अहमद और प्रवीण कुमार सिंह, रंजन द्विवेदी, वीके गुप्ता का नाम भी चर्चा में है मगर सीएम अखिलेश यादव यूपी की कमान किसको सौंपते यह बाद में ही पता चल पायेगा।