यूपी में दिखे पुलिस का खौफ: सीएम अखिलेश

cm1

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को 1056 गाडिय़ों का तोहफा देने के साथ ही अखिलेश यादव ने अपराधियों में प्रदेश पुलिस की वर्दी का खौफ की दिखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तब अपराधियों में पुलिस की वर्दी का खौफ नहीं होगा तब तक अपराध नियंत्रण काफी मुश्किल काम होगा। अब जनता में नहीं अपराधियों में वर्दी का खौफ दिखना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार का काम आपको साधन सम्पन्न करना है। उसको हम अंजाम दे रहे हैं, अब आपको समाज में अलग मुकाम बनाना होगा। सरकार ने पुलिस के रहने तथा खाने का पर्याप्त इंतजाम कर दिया है।
सीएम ने कहा कि अब पुलिस को बिना भय के काम करना होगा। अब तो मीडिया के लोग प्रेस की धमकी देते हैं। अगर पुलिस बिना भय के काम करेगी तो उनको समाज के हर वर्ग से भी सम्मान मिलेगा और इनका भरोसा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अक्सर ही पुलिस की टीमें बिना खाना खाये ड्यूटी करती रहती हैं। अब आपको धमकी और दबाव में काम करने की जरूरत नहीं है।