मोदी बोले: बरसों पुराना सपना अब पूरा होने को है

 

अहमदाबाद। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कोई भी देश आधे-अधूरे संकल्पों के साथ कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता और बुलेट ट्रेन ‘न्यू इंडिया’ के हमारे संकल्प का प्रतीक है जो तेज गति, तेज प्रगति और तेज प्रौद्योगिकी के माध्यम से तेज परिणाम भी लाने वाली है । मोदी ने कहा, ‘‘ बरसों पुराने सपने को पूरा करने की ओर भारत ने अहम कदम बढ़ाया है, जिसमें सुविधा भी है और सुरक्षा भी । ’’ बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमि पूजन करने के बाद यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने आगे कहा कि जब भी कोई चीज खरीदने जाते हैं तो हम गुजराती खास तौर पर अहमदाबाद के लोग एक-एक पैसे का हिसाब लगाते हैं, मोल तोल करते हैं । कोई बाइक भी लेने जाते हैं तो बैंक से रिण लेते हैं और ब्याज की दर से लेकर रिण की अवधि तक सब कुछ बारीकी से देखते हैं । कोई आधा पर्सेंट ब्याज भी खत्म कर दे तो हम बहुत खुश होते हैं । उन्होंने कहा कि लेकिन कल्पना कीजिए, कि किसी को ऐसा दोस्त मिल सकता है, जो यह कहे कि बिना ब्याज के रिण ले लो, अभी जल्दी नहीं है, 50 साल में चुकाना, तो सोचो कैसा लगेगा । भारत को जापान और शिंजो आबे के रूप में ऐसा दोस्त मिला है । शिंजो आबे ने बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ रुपये 0.1 प्रतिशत ब्याज दर से देने का फैसला किया है । स्वयं रूचि दिखाते हुए उन्होंने इस परियोजना को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है । इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री आबे ने कहा कि भारत-जापान साझेदारी खास, रणनीतिक और वैश्विक है। अहमदाबाद में परियोजना की आधारशिला रखने के बाद आबे ने कहा, ‘‘मजबूत भारत जापान के हित में है और मजबूत जापान भारत के हित में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूरदृष्टा नेता हैं। उन्होंने दो वर्ष पहले हाई-स्पीड ट्रेन को भारत में लाने और नया भारत बनाने का फैसला लिया था।’’ दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम मिलकर इस परियोजना को कम से कम समय में पूरा कर दिखाएंगे । उन्होंने कहा कि रेलवे हो या राजमार्ग, जल मार्ग हो या वायु मार्ग, हम सभी क्षेत्रों में अप्रत्याशित गति से कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं । मोदी ने कहा कि हम देश को भविष्योन्मुखी बनाने पर ध्यान दे रहे हैं ताकि आने वाली पीढिय़ों के हिसाब से आधारभूत ढांचे का निर्माण किया जा सके । इससे मेक इन इंडिया को भी मजबूती मिलेगी। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के हजारों अवसर भी यह परियोजना अपने साथ लेकर आ रही है । उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से रेलवे को फायदा होगा, तकनीशियन, विनिर्माताओं को लाभ मिलेगा और एक तरह से पूरा रेलवे नेटवर्क लाभान्वित होगा । प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं मानता हूँ कि प्रौद्योगिकी सभी के लिए है। प्रौद्योगिकी का लाभ तभी है जब देश का सामान्य नागरिक भी इसका उपयोग कर सके । मुंबई-अहमदाबाद रूट पर एक नयी आर्थिक व्यवस्था भी विकसित हो रही है। पूरा क्षेत्र ही एक एकल आर्थिक क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा ।’’ मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वे :विपक्ष: कहते थे मोदी वादा करते थे कि बुलेट ट्रेन लायेंगे, बुलेट ट्रेन कब लाएंगे? अब ले आया हूं तो कह रहे हैं, क्यों लाए । तो वे समझें कि इससे देश को नई रफ्तार मिलेगी । जापान के प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिये गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि बुलेट ट्रेन तेज गति, तेज प्रगति और तेज प्रौद्योगिकी के माध्यम से तेज परिणाम भी लाने वाली है, जिसमें सुविधा भी है और सुरक्षा भी । ‘‘ बुलेट ट्रेन ‘न्यू इंडिया’ के हमारे संकल्प का प्रतीक है ।’’ उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत और जापान के लिए भावनात्मक अवसर है । मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन इस दोस्ती का अहम उदाहरण है । बुलेट ट्रेन के शिलान्यास का श्रेय मेरे परम मित्र आबे को जाता है ।