यूपी के 12 जिलों में दिव्यांगों के लिए बनेंगे शौचालय

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने केंद्र चलाई जा रही सिपडा योजना के तहत 56.98 लाख रुपये वर्तमान वित्तीय वर्ष में मंजूर किए हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इस धनराशि से प्रदेश के 12 जिलों हरदोई, उन्नाव, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कन्नौज, मथुरा, जालौन, आगरा व एटा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प व टायलेट बनाए जाएंगे। हर जिले को 4 लाख 74 हजार 900रुपये मंजूर किए गए हैं।