हार्दिक ने तोड़ी चुप्पी: राहुल से नहीं मिले

 

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने के सस्पेंस पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने चुप्पी तोड़ी दी। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर बताया है कि वो राहुल गांधी से नहीं मिल रहे हैं जब मिलेंगे तो सबको बताएंगे। हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा है जो लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट कहते हैं वो ख़ुद भाजपा के एजेंट हैं। मुझे कोई फर्क़ नहीं पड़ता की भाजपा के लोग क्या बोलते हैं।
हार्दिक ने लगातार कई ट्वीट करते हुए लिखा है मैं राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूंगा पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊंगा!! उनके अगले गुजरात दौरें पर हम मिलेंगे!! भारत माता की जय। हार्दिक ने लिखा कि अपने ह्रदय पर हाथ रखें और बोलें कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया तो फिर पांच सितारा होटल के फ़ुटेज लीक कैसे। बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस ने तीन युवा नेताओं को चुनाव में टिकट देने की पेशकश की है हालांकि हार्दिक पटेल का कहना है कि उनकी चुनाव लडऩे की कोई मंशा नहीं है। साथ ही उन्होंने अहमदाबाद के एक होटल में राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों को भी खारिज किया।