नव वर्ष पर विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मियों को मिली संगठन शक्ति

श्यामल मुखर्जी। उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता श्री दिनेश जमदग्नि ने बताया कि उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरणों के सेवानिवृत्त कर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए व विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मियों के हक/अधिकारों की रक्षा हेतु जागरूक, जुझारू व अनुभवी,निरंतर सक्रिय प्रांतीय अध्यक्ष श्री एमपी शर्मा द्वारा विधिवत सर्वसम्मति/सहमति से संगठन का गठन कर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की दिं0 11-01-2021 को सूची जारी की गई जिसमें संगठन के मुख्य संरक्षक श्री डीडी शर्मा गाजियाबाद,सरंक्षक पद पर श्री अमरनाथ मेरठ,मुख्य सलाहकार पद पर श्री अवधेश कुमार सिंह लखनऊ,श्री वृंदावन दौहरे मुरादाबाद,प्रांतीय अध्यक्ष पद पर श्री एमपी शर्मा गाजियाबाद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री कन्हाई झा गाजियाबाद,श्री दिवाकर द्विवेदी बनारस,श्री शिवकंठ मान पांडे कानपुर,उपाध्यक्ष पद पर श्री एस के वलेचा आगरा,श्री गुरु प्रताप सिंह गोरखपुर,महामंत्री पद पर श्री दिनेश कुमार जोशी लखनऊ,ऑडिटर पद पर श्री नरेश कपूर बागपत,कोषाध्यक्ष श्री आशाराम सिंघल गाजियाबाद,मंत्री पद पर श्री मदनलाल मुल्तानी मुरादाबाद, श्री डीबी सिंह प्रयागराज,श्री दिनेश चंद गोरखपुर,संगठन मंत्री पद पर श्री राजेंद्र प्रसाद बनारस,श्री एसएस यादव आगरा,प्रचार मंत्री पद पर श्री परमजीत सिंह मथुरा तथा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सरोज शर्मा मेरठ,श्री जितेंद्र कुमार बरेली, इश्तियाक अली लखनऊ,श्री राम स्वरूप उन्नाव को दिं0 16-11- 2020 से दिं0 05-012021 तक संचार माध्यम से उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा आपसी विचार विमर्श में प्राप्त प्रस्ताव एवं सुझावों पर सम्यक विचारोंपरांत सर्वसम्मति/सहमती से निर्णय लेकर प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित कर चयनित किया गया। श्री दिनेश जमदग्नि प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि संगठन में पूरे प्रदेश से अनुभव,सक्रिय,जागरूक,समर्पित,मेहनती,निस्वार्थ सेवी,सकारात्मक, बुद्धिजीवी,जुझारू,निर्भीक व्यक्तित्व वाले कर्मियों को चुना गया है क्योंकि अभी संगठन का जन्म हुआ है लेकिन सेवानिवृत्त कर्मियों की शासन व प्रशासन में हो रही लगातार उपेक्षा व शासनादेशों के अनुपालन में नौकरशाहों द्वारा टालमटोल/अवहेलना से काफी मांगे लंबित हैं जिससे सेवानिवृत्ति पाए कर्मियों को सम्मानजनक जीवन जीने में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा,मान सम्मान आए दिन दांव पर लगाना पड़ रहा है जिस उम्र में व्यक्ति सम्मान का पात्र होता है उस उम्र के दौर में विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्ति कर्मी अपने सम्मान व हक के लिए असहाय होकर शासन प्रशासन के सामने याचना करने पर मजबूर हैं लेकिन भाजपा शासित सरकार में नौकरशाह बेलगाम हो गए हैं तथा निरीह जनता को बेबस कर खून चूसा जा रहा है। प्रदेश में चारों तरफ कर्मचारी वर्ग का प्रत्येक व्यक्ति वर्तमान शासन की नीतियों से नाखुश हैं तथा कार्यरत कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी देशव्यापी आंदोलन की मांग कर अपने हकों के संघर्ष का सहभागी बनना चाहता है तथा आर पार की लड़ाई लड़ हिटलरशाही नौकरशाहों की मनमानी पर लगाम लगाना चाहता है। प्रदेश के शासको व नौकरशाहों की इन्हीं उपेक्षाओं व अवहेलनाओ से आजिज आकर सेवानिवृत्त कर्मी एक झंडे के नीचे एकत्र हुए हैं।