साइबर क्राइम पर नहीं लग पा रही रोक : कॉल सेंटर का नियमित निरीक्षण जरूरी

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा। साइबर क्राइम सेल व कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त साइबर अपराध के जरिए लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमित पाल निवासी विष्णु विहार मुरादनगर, अभिषेक महतो निवासी ब्रिज विहार कॉलोनी मुरादनगर,अरविंद कुमार राठौर निवासी दौलतपुरा गाजियाबाद है। तीनों के पास से पुलिस ने 15 एटीएम कार्ड,6 मोबाइल, 3 सिम, दो लैपटॉप, एक इंटरनेट डोंगल, 3 आधार कार्ड, 2 वोटर आईडी कार्ड, एक पैन कार्ड, दो चेक बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग काल सेंटर कंपनियों के पुराने कर्मचारियों से एवं इंटरनेट से डाटा लेकर लोगों को कॉल कर देश विदेश में बड़े पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं और ठगी का पैसा फर्जी बैंक खातों में डलवा कर कैश निकाल लेते हैं। इसके बाद सिम कार्ड को तोड़ कर फेंक देते हैं। कॉल सेंटर का मालिक अमित पाल है जो डाटा उपलब्ध कराता है। अभियुक्त अरविंद कुमार राठौर वोडाफोन/आईडिया कंपनी का एजेंट है जो फर्जी आईडी पर सिम व बैंक खाता उपलब्ध कराता है जबकि अभिषेक महतो कॉल एजेंट है। इनके द्वारा अन्य सैकड़ों लोगों को कॉल करके अब तक लगभग करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि अन्य खातों और अपराधों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।