दिल्ली में फूटा कोरोना बम: मिले 8सौ से ज्यादा केस

नई दिल्ली। कोरोना महामारी दिल्ली में फिर से विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसे देखते हुए लोगों को फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे देश के कई अलग-अलग राज्यों में तेजी से बढ़ते मामलों के बाद वहां नाइट कफ्र्यू और सख्ती बढ़ाए जाने से दिल्ली में भी इसकी आशंका जताई जाने लगी है।
दिल्ली में करीब तीन महीने बाद शनिवार को एक बार फिर कोरोना के 800 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढक़र 6.47 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढक़र 1.07 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 2 और मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार को 716 मामले सामने आए थे।