केमिकल वाले सिंदूर से रहें दूर: महिलाओं में हो रहा गंजापन

डेस्क। हिंदू धर्म में सुहागन महिलाओं के लिए सिंदूर का नाम सबसे पहले आता है। सनातन धर्म में सिंदूर को सुहानिगों का सौभाग्य माना गया है। लेकिन आजकल मार्केट में मिलने वाले सिंदूर में लेड, सल्फेट जैसे कई घातक केमिकल्स मिलाए जाने की वजह से महिलाएं गंजेपन की शिकार हो रही हैं। इस तरह के सिंदूर का इस्तेमाल करने से बालों में खुजली होने के साथ संक्रमण फैलने का भी खतरा भी बना रहता है। ऐसे में अगर आपके बाल भी झडऩे लगे हैं या फिर आपके बालों में खुजली होती है, तो इस तरह के सिंदूर को लगाना बंद करें। आइए जानते हैं कैसे घर पर ही आप तैयार कर सकती हैं हर्बल सिंदूर।
हर्बल सिंदूर बनाने के लिए सामग्री-
-हल्दी – 1 चम्मच
-चूना – आधा चम्मच
-गुलाबजल – आवश्यकता अनुसार
-गुलाब की पंखुड़ी – 10-15
इसी प्रकार हर्बल सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच हल्दी, हल्दी का एक चौथाई हिस्सा चूना, आवश्यकतानुसार गुलाबजल और गुलाब की पंखुडिय़ां डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। जब आप इन सभी चीजों को मिक्स करेंगे तो इसका रंग लाल हो जाएगा। ध्यान रहे कि आपका पेस्ट सूखने के बाद यह ऑरेंज कलर का हो जाएगा। पेस्ट को नम करने के लिए इसमें आपको गुलाबजल का इस्तेमाल करना होगा। इस सिंदूर को लगाने से आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको आपको हल्दी में चूने का इस्तेमाल कम करना है। सिंदूर में चूने की मात्रा अधिक होने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।