गाजियाबाद: मास्टर प्लान 2031 जनवरी 2022 से होगा लागू

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। मास्टर प्लान 2031 आगामी वर्ष के जनवरी माह से लागू किए जाने की संभावना है। इसे लागू करने से पहले जनता से उनकी राय भी मांगी जाएगी। इस संदर्भ में मास्टर प्लान का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा और साथ ही नोटिफिकेशन की प्रक्रिया भी होगी। इस संबंध में आपत्ति और सुझाव के लिए समय दिया जाएगा। इसके उपरांत सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाद में कमेटी द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। एन सी आर पी बी द्वारा मास्टर प्लान की मॉनिटरिंग की जाएगी जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग के अलावा जीडीए के मास्टर प्लान के अधिकारी भी शामिल है। मास्टर प्लान बनाने वाली कंसलटेंट कंपनी द्वारा जीडीए को सेटेलाइट इमेज का डाटा मुहैया करवा दिया गया है। यह डाटा 3 कस्बों का प्राप्त किया गया है जिसमें मोदीनगर मुरादनगर तथा लोनी शामिल है । आपको बताते चलें कि शीघ्र ही जीडीए को मास्टर प्लान का डाटा प्राप्त होने वाला है जिसमें तीन कस्बे मोदीनगर मुरादनगर एवं लोनी के डाटा शामिल है । अति शीघ्र मास्टर प्लान का डाटा भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को उपलब्ध करवाया जाएगा । इसके उपरांत कंसलटेंट कंपनी द्वारा फिजिकल सर्वे का कार्य पूरा किया जाएगा । प्राप्त सूत्रों के अनुसार फिजिकल सर्वे का कार्य आगामी जून महीने तक पूर्ण हो जाने की संभावना है जिसके उपरांत मास्टर प्लान के कार्य को पूरा करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी । यदि जीडीए का मास्टर प्लान जनपद को इस वर्ष के दिसंबर माह तक उपलब्ध हो जाए तो पूरी संभावना है कि मास्टर प्लान 2031 अगले वर्ष से प्रारंभ कर दिया जाएगा।