ताज होटल में मिले कोरोना के 76 केस: होटल बंद

डेस्क। उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ताज होटल में कोरोना के 76 मामले सामने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने होटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। होटल को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद होटल ने फिलहाल पर्यटकों की बुकिंग लेनी बंद कर दी है। सूत्रों की मानें तो सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं। गौरतलब है कि ताज होटल में कुछ दिन पहले कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य स्टाफ के भी सैंपल लिये थे, जिसके बाद कर्मियों में वायरस की पुष्टि हो गई है। कोरोना संक्रमित स्टाफ को आइसोलेट किया जा चुका है। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने बताया कि होटल स्टाफ में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद होटल को सेनेटाइज करने के लिए बंद किया गया है।