मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। नवाब मलिक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। जानकारी मिली हैं कि उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि दर्द ज्यादा था इसलिए पवार असहज महसूस कर रहे थे। जांच में पता चला है कि उनके गॉल ब्लैडर में दिक्कत है। बता दें कि जांच करने के बाद डॉक्टरों ने सलाह दी है कि शरद पवार को 31 मार्च तक असप्ताल में ही रखा जाए। नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में कहा है कि शरद पवार को एंडोस्कोपी के लिए 31 मार्च तक अस्पताल में रहना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार खून पतला करने वाली दवा लिया करते थे जिसे इस दिक्कत के बाद अब डॉक्टरों की सलाह पर रोक दिया गया है।