मेयर केस की सुनवाई के लिए निगम ने अधिवक्ताओं के विशेष पैनल का किया गठन

गाजियाबाद। लगभग 2 माह पूर्व निगम के पूर्व पार्षद ओम त्यागी द्वारा हाई कोर्ट में दायर केस के मामले में आगामी 5 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस बीच नगर निगम प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए अधिवक्ताओं का एक विशेष पैनल तैयार किया जा चुका है । नगर निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मामले में पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। बताते चलें कि यह वास्तव में नगर निगम से जुड़ा हुआ एक गंभीर मामला है जिसमें एक पूर्व पार्षद द्वारा नगर निगम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में केस दायर किया गया है। 2 माह पूर्व पार्षद द्वारा हाईकोर्ट में दायर इस केस में मेयर उनके पति के साथ-साथ निगम के कुछ अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में पूर्व पार्षद द्वारा दायर किया गया यह केस नगर निगम के गले की हड्डी बन चुका है। नगर निगम की प्रतिष्ठा गांव पर लगने के फल स्वरुप कुछ अधिकारियों द्वारा इस केस को रफा-दफा करने का प्रयास भी किया जा चुका है। अब इस प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आगामी 5 अप्रैल को सुनवाई होने जा रही है। इस बीच मौके की नजाकत को देखते हुए निगम द्वारा अनुभवी अधिवक्ताओं का एक विशेष पैनल तैयार कर लिया गया है । नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा भी हर सतर्कता बरती जा रही है तथा केस की हर बारीकी पर तवज्जो दी जा रही है ताकि केस में निगम की जीत सुनिश्चित की जा सके।