डेस्क। ऑपरेशन लोटस के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को तगड़ा झटका लगा है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने जांच कराने की मंजूरी दे दी है। जेडीएस के नेता नगर गौड़ा के बेटे शरण गौड़ा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद इस एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी। हाई कोर्ट ने इसी याचिका को खारिज करते हुए जांच की मंजूरी दे दी है। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह एक जगह संबोधित करते हुए सुनाई दे रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि कई बीजेपी नेताओं के निर्देश पर ऑपरेशन लोटस चलाया गया था। इन बीजेपी नेताओं में खुद अमित शाह भी शामिल थे।
इसके अलावा, तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी एक बातचीत का ऑडियो क्लिक जारी किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि येदियुरप्पा ने जेडीएस विधायक को पैसे और पद देने का लालच दिया है। एफआईआर में दो बीजेपी विधायकों-शिवनागौड़ा नाईक और प्रीतम गौड़ा का भी नाम था। दावा किया गया था कि दोनों सर्किट हाउस में मौजूद थे जब शरण गौड़ा ने येदियुरप्पा से मुलाकात की थी।