उद्धव ने पीएम को लिखा लेटर: 12 लाख एक्टिव केस की आशंका

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में अप्रैल के अंत तक 12 लाख के करीब एक्टिव केस हो सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह बात कही है। इस चि_ी में मुख्यमंत्री ने केंद्र के सामने कई मांगें भी रखी हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में फिलहाल 5.64 लाख सक्रिय मामले हैं। पिछले साल सितंबर की तुलना में यह लगभग 88 प्रतिशत अधिक है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, सितंबर 2020 (पहली लहर का पीक) के दौरान पूरे देश में 10.5 लाख सक्रिय मामले थे। वर्तमान स्थिति पर यह अनुमान किया जा सकता है कि आने वाले समय में एकेले महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक 11.9 लाख मामले हो सकते हैं।” महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के लगभग 59,000 नए मामले सामने आए हैं।
संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 15 दिनों की अवधि के लिए सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। इसे मिनी लॉकडाउन भी कहा जा रहा है।