शिवराज के मंत्री के बोल: जिनकी उम्र हो जाती है मरना पड़ता है

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेज प्रसार और संक्रमितों की मौतों को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बोल मीडिया के सामने डगमगा गए. कोरोना संक्रमितों की मौत पर प्रेम सिंह ने कहा कि जिनकी उम्र हो जाती है, उन्हें मरना पड़ता है।
प्रेम सिंह बोले कि मौतों को कोई रोक नहीं सकता क्योंकि कोरोना ऐसी चीज है जिससे बचने के लिए सभी सहयोग करेंज् लोगों से वह चर्चा कर रहे हैं कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने, दूरी बनाकर रहें। कोरोना संक्रमित जो मर रहे हैं जिनकी उम्र हो जाती है उन्हें मरना भी पड़ता है।