गाजियाबाद। कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित समस्त व्यापारियों से रात्रि कफ्र्यू, वीकेंड कफ्र्यू के सजगता के साथ पालन करने के साथ-साथ उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी कोरोना मापदंडों के पालन हेतु जागरूक करने की अपील की गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुकान पर यदि कोई ग्राहक बगैर मास्क के आ जाए तो उसे वह सामान देने से मना कर दे । जिलाधिकारी ने आगे बताया कि शासन के आदेश अनुसार शनिवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक जनपद में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाज के हर वर्ग से समान रुप से सहयोग की दरकार है । मास्क, समाजिक दूरी तथा सैनिटाइजर का प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति के लिए समान रूप से अनिवार्य है। जो लोग इसका उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी । जिलाधिकारी ने समस्त दुकानदारों से इसमें सहयोग करने की अपील की । हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जरूरी सेवाएं तथा उनकी आपूर्ति बिना बाधित हुए सामान्य दिनों की तरह ही बनी रहेगी। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में संक्रमण को देखते हुए बेड तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या बढ़ाने हेतु पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
जागरूक व सतर्क रहकर जीतेंगे करीना से जंग: जिलाधिकारी
