कोरोना से बचाव के लिए बने समान नीति

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एक समान नीति अपनाने की अपील की गई है । इस संदर्भ में व्यापार मंडल द्वारा केंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर यह मांग की गई है कि कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकारों को स्वतंत्र रूप से फैसला लेने को ना छोड़ा जाए । इस संदर्भ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा ने अवगत करवाया कि कोरोना संक्रमण देश के प्रत्येक राज्य में अलग-अलग स्तर पर है जिसके अनुसार सभी राज्यों ने अपने अपने हिसाब से नीतियां बनानी शुरू कर दी है। वास्तव में ऐसी नीतियां ज्यादा सफल एवं कारगर साबित नहीं हो पाई है। इसके विपरीत इन राज्यों में कोरोना के संक्रमण की गति में तेजी से इजाफा हुआ है। ने बताया बताया कि राज्य में चाहे किसी भी सरकार हो, पड़ोसी राज्यों से तालमेल बेहद जरूरी है ताकि कोरोना काल में कम से कम आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति बगैर बाधित हुए अबाघ रूप से चलती रहे। विविध कारणों से तथा विभिन्न परिस्थितियों से सभी राज्य एक दूसरे पर निर्भर शील है। परंतु यह देखा गया है के आपसी राजनीतिक खींचातानी की वजह से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने के बावजूद इन राज्यों में दवाइयों तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है । जबकि इन्हीं राज्यों से लोगों का आवागमन निरंतर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना को अच्छी तरह से शिकस्त देने में सफल रहे थे। इस बार भी हम आपसी तालमेल तथा सहयोग के जरिए कोरोना पर अवश्य ही विजय पा लेंगे ।