जब केजरीवाल ने जोड़ लिए हाथ

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने के बाद केजरीवाल सरकार ने आज रात 10 बजे से छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया। इस लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। खानपान, मेडिकल और शादी समारोह संपन्न होंगे।
लॉकडाउन की घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि मैं प्रवासी मजदूरों से खासतौर पर हाथ जोडक़र अपील करना चाहता हूं कि यह 6 दिन का छोटा सा लॉकडाउन है। आप लोग दिल्ली छोडक़र न जाइएगा। आपके आने-जाने में ही इतना पैसा और समय खत्म हो जाएगा। दिल्ली में रहिए। मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि शायद बढ़ाने की जरूरत न पड़े। आप दिल्ली में रहिए। यकीन मानिए हम पूरी ईमानदारी के साथ सब मिलकर लड़ेंगे।