डेस्क। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों सबसे बिजी सेलेब्स में से एक हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैल गई। कई रिपोट्र्स में बताया गया कि ऐक्टर इसके बाद आइसोलेशन में चले गए हैं और अपना खास ख्याल रख रहे हैं। हालांकि, इन सभी खबरों पर अब खुद मिथुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने न सिर्फ कोरोना संक्रमित होने की खबरों के झूठा बताया बल्कि ये भी जानकारी दी है कि वो अपने परिवार के साथ छुट्टी पर हैं।
दरअसल, हाल ही में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की अफवाहों को लेकर फिल्मफेयर ने एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि अभिनेता ने इन अफवाहों को पूरी तरह गलत बताया है और कहा है कि वो स्वस्थ हैं। मिथुन ने ये भी कहा कि ‘एक महीने तक लगातार कैंपेन करने के बाद अब मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां इंजॉय कर रहा हूं। अपने पसंदीदा खाने- बेलुई दाल और आलू पोश्तो के साथ’।
मिथुन को लेकर उड़ी अफवाह: दादा ने बताया गलत
