कानून रद्द होने तक जारी रहेगा आंदोलन: राकेश टिकैत

साहिबाबाद। किसान आंदोलन के 5 माह पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना तथा किसानों के प्रतीक चिन्ह हल एवं फावड़े पर किसानों द्वारा माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह वास्तव में एक विडंबना है कि देश के किसान एवं मजदूर विगत 5 महीनों से सडक़ों पर बैठे हैं पर भारत सरकार को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं। यह पूछे जाने पर कि आगे उनकी क्या योजना है उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान विरोधी तीनों कानून वापस न होने तक उनका आंदोलन बिना रुके पूर्ववत जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर सरकार किसान आंदोलन को खत्म करना चाहती है परंतु वे कभी केंद्र सरकार की इस कोशिश को सफल नहीं होने देंगे । इस अवसर पर किसान आंदोलन कमेटी के सदस्य बलविंदर मान राजवीर सिंह जादौन, आशीष मित्तल, डीपी सिंह , गुरविंदर सिंह मांगट आदि द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। आंदोलन के मीडिया प्रभारी जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि संपूर्ण आंदोलन स्थल को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है। आंदोलन के लंगर स्थल तथा अन्य जमाने वाली जगहों में किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना तथा सैनिटाइजर के इस्तेमाल के इस्तेमाल हेतु जागरूक किया जा रहा है ।