ज्वेलरी बाजार 4 मई तक बंद रहेगा

गाजियाबाद। हिंडन पार के क्षेत्र में संभ्रांत कही जाने वाली कॉलोनी इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी, चंद्र नगर , सूर्य नगर, ब्रिज विहार तथा डेल्टा कॉलोनी आदि के ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते हुए संक्रमण दर को देखते हुए 4 मई तक क्षेत्र की सारी ज्वेलरी की दुकानें बंद रखने का आग्रह किया गया है । हालांकि एसोसिएशन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि यह उनकी अपील मात्र है ना की किसी दुकानदार पर थोपा जाने वाला फैसला। इस अपील के बावजूद अगर कोई ज्वेलरी शॉप या शोरूम मालिक अपनी दुकान खोलना चाहे तो हो इसके लिए स्वतंत्र है। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके वर्मा ने यह अवगत करवाया कि कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से जनपद में अपने पांव पसार रहा है। शहर में, गांव में सब जगह त्राहि-त्राहि मची हुई है। मरीज बेहाल है और लोग रोज अपनी जानें गंवा रहे हैं । इसलिए संक्रमण की चेन को तोडऩे के उद्देश्य से इस बंद का आह्वान किया गया है । एसोसिएशन के संस्थापक अशोक चंद्र ने बताया कि यह फैसला सभी स्थानीय ज्वेलर्स बंधुओं की आपसी सहमति से लिया गया है तथा सभी ने इस विषय पर एक स्वर से अपनी रजामंदी जाहिर की है। हालांकि अभी शादी ब्याह का सीजन चल रहा है जो की ज्वेलरी व्यवसायियों के लिए सबसे उम्दा समय है । परंतु लोगों की तथा अपनी सेहत का ध्यान रखकर यह निर्णय लिया गया है ।