ट्रॉनिका सिटी में प्रारंभ होगा ऑक्सीजन प्लांट

लोनी। विगत 1 सप्ताह से लोनी के तरीका सिटी में ऑक्सीजन प्लांट लिक्विड ऑक्सीजन के अभाव में बंद पड़ा है । प्लांट चालू होने पर रोजाना 1000 बड़े सिलेंडर के हिसाब से आपूर्ति संभव हो पाएगी । पानीपत से लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई ना होने के कारण अब प्लांट के प्रबंधक मोदीनगर कथा समीपवर्ती क्षेत्रों से लिक्विड ऑक्सीजन लाने की सोच रहे हैं। दिल्ली में रहने वाले रोहित अग्रवाल के तीन ऑक्सीजन प्लांट है। एक प्लांट एनसीआर दूसरा ट्रॉनिका सिटी तथा तीसरा दिल्ली में स्थित है । टोनिका सिटी वाले प्लांट में रोजाना लगभग 7 केवी के 1000 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है । इस प्लांट के जरिए गाजियाबाद तथा दिल्ली के कई छोटे बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति की जाती है । वर्तमान में इस प्लांट के बंद हो जाने से इन सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के मामले में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। यहां तक की लोनी के अधिकतर अस्पतालों में इसी प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति हुआ करती थी । परंतु वे सभी अस्पताल अब लगातार बढ़ती हुई कोरोना मरीजों की संख्या तथा कम होती ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति से बेहद परेशान हैं। प्लांट के प्रबंधक ने बताया कि अंततोगत्वा उन्हें मोदीनगर तथा गाजियाबाद के अन्य जगहों से लिक्विड ऑक्सीजन की प्राप्ति के लिए प्रयास शुरू करना पड़ा जिससे कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति में कोई बाधा ना आ सके ।