मजदूर फिर से पलायन को विवश: रोडवेज चला रही है अतिरिक्त बसें

गाजियाबाद। दिल्ली में दो हफ्तों के लॉकडाउन के उपरांत दिल्ली में लॉकडाउन के एक बार और बढ़ाए जाने की आशंका से दिल्ली के प्रवासी मजदूरों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । यह भी अफवाह फैलाई जा रही है के उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में कोरोना के संक्रमण के बढऩे पर उन शहरों में कफ्र्यू लगाया जा सकता है। ऐसे में दिल्ली तथा एनसीआर के मजदूरों में खलबली मची हुई है और वे अपने स्थानों से पलायन को मजबूर हो रहे हैं। रोडवेज के बस अड्डे पर कल रात से अचानक यात्रियों का बहुत ज्यादा दबाव बढ़ गया। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है की यही हाल रहा तो पिछले साल वाली घटना की पुनरावृति होने में देर नहीं लगेगी । एक बार फिर रोडवेज बस अड्डे पर मजदूरों की भीड़ का बढऩा प्रारंभ हो चुका है जिसे देखकर रोडवेज के अधिकारियों के हाथ पाव फूल रहे हैं। रोडवेज के कौशांबी आनंद विहार तथा कश्मीरी गेट बस अड्डे पर मजदूरों का जमावड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। रोडवेज का कहना है कि पिछले 3 दिनों से उन्हें अपने बसों के संचालन में 20 से 30त्न की वृद्धि करनी पड़ी है। एक रोडवेज अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूर वर्तमान में कई तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं । कुछ लोगों को लगता है कि दिल्ली सरकार आगे लॉकडाउन बढ़ा देगी । कुछ इस बात से आशंकित हैं कि पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद 2 मई के उपरांत उत्तर प्रदेश के लॉकडाउन लगा दिया जाएगा । इसलिए समय रहते हुए जल्द से जल्द अपने गांव की ओर पहुंचना चाहते हैं । ज्यादातर मजदूरों का यह मानना है कि लॉकडाउन के कारण जब उन्हें यहां मजदूरी मिलनी ही नहीं है तो उनका यहां रहना बेकार है । यही कारण है कि वे गांव की ओर पलायन कर रहे हैं