साहिबाबाद । प्रतिदिन बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन द्वारा इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सनसिटी सोसाइटी को पूरी तरह सील कर दिया गया । प्रशासन की ओर से इंदिरापुरम में की जाने वाली सीलिंग की यह पहली कार्रवाई है । शिप्रा सनसिटी में इस समय कई टावर बने हुए हैं जिनमें 7000 से अधिक लोग वर्तमान में रह रहे हैं। जिला प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक वर्तमान में शिप्रा सनसिटी सोसाइटी में 200 से भी अधिक परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ लोगों की जान भी चली गई है । कोरोनावायरस संक्रमण के पहले के की आशंका के मद्देनजर स्थानीय लोगों द्वारा संपूर्ण सोसाइटी को सील करने की मांग की गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सोमवार देर रात को इस सोसाइटी को सील करने का आदेश जारी कर दिया गया । जिसके उपरांत प्रशासन की टीम मंगलवार की सुबह शिप्रा सनसिटी सोसायटी पर पहुंची तथा पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया। इस संदर्भ में सोसाइटी के निवासी तथा पार्षद संजय सिंह ने बताया कि सोसाइटी की सभी जरूरी सेवाएं तो पूर्ववत जारी रहेंगी परंतु इसके अलावा अन्य कार्यकलापों के लिए सोसाइटी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है । सोसाइटी में आकर कोई बाहरी व्यक्ति संक्रमित ना हो इसके लिए किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री सोसाइटी में बंद करवा दी गई है । हालांकि इससे पूर्व भी सोसाइटी पर जिला प्रशासन द्वारा कुछ नियम लागू किया गया था परंतु इसके बावजूद सोसाइटी में संक्रमण की रफ्तार रुक नहीं पाई थी।
इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसाइटी को सील किया
