केमिकल फैक्ट्री में आगजनी से एक की मौत

मोदीनगर। भोजपुर थाना के अंतर्गत ईशापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम फौरन वहां पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। पर इस भीषण अग्निकांड से फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर के परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के गेट पर हंगामा तथा प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही द्वारा समीपवर्ती हापुड़ रोड पर भी जाम लगा दिया । बताया जाता है कि अग्निशमन टीम द्वारा फैक्ट्री से मजदूर विनोद को बुरी तरह झुलसी हुई हालत में निकाला गया था । उसे तुरंत समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां कुछ समय के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन फैक्ट्री पहुंच गए । उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा तथा अग्निशमन के इंतजाम पुख्ता ना होने का आरोप लगाया। हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया। एसएचओ भोजपुर ने बताया कि दुर्घटना के बारे में किसी भी पक्ष ने अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है । मृतक मजदूर विनोद तलहटा गांव का निवासी बताया जाता है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा समय पर पहुंच कर आग पर बखूबी काबू पा लिया गया था । उन्होंने यह भी बताया कि केमिकल फैक्ट्री में कुछ ज्वलनशील पदार्थों के टैंकर भी खड़े थे । अगर आज की एक भी चिंगारी उन टैंकरौं तक पहुंच जाती तो भीषण हादसा हो सकता था।