फीस नहीं जमा होने पर कई स्कूलों ने रिजल्ट रोका

गाजियाबाद। वर्तमान में जनपद में ऐसे असंख्य अभिभावक है जिनको कोरोना महामारी ने सपरिवार बीमार बना रखा है या फिर जिनकी नौकरी छूट गई है। अपनी गंभीर बीमारी, महंगा इलाज तथा नौकरी छूट जाने के कारण इस समय उन अभिभावकों पर तिहरी मार पड़ रही है । ऐसे में उन अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों की फीस समय से ना जमा करवाए जाने के कारण उनके स्कूलों द्वारा ना केवल उनके रिजल्ट रोक दिए गए हैं बल्कि उन बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज भी बंद करवा दी गई है। इस संदर्भ में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए इसके तुरंत समाधान की अपील की गई है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा यह बताया गया है कि जिले में काफी संख्या में ऐसे अभिभावक है जो वर्तमान में बीमार चल रहे हैं तथा अपनी आर्थिक विषमताओं के कारण फीस जमा करवा पाने में असमर्थ है। ऐसे अभिभावक लगातार एसोसिएशन के साथ संपर्क में रहकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाते रहे हैं। परंतु इसके बावजूद तो स्कूलों द्वारा फीस न जमा करवा पाने के कारण बच्चों के रिजल्ट रोक दिए गए हैं तथा कुछ स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज भी बंद करवा दी गई है । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा इन स्कूलों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की गई है।