लखनऊ। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से पूरे देश में हाहाकार मचा है। ऐसे संकट के समय में कांग्रेस का एनएसयूआई विंग भी बढ़चढ़ कर लोगों की मदद में लगा है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता ऑक्सीजन पहुंचाने में लग हैं। ऐसे ही वाकया हुआ जब लखनऊ विश्वविद्यालय कि एक छात्रा के भाई की अचानक ऑक्सीजन की कमी से समस्या होने लगी। इसकी सूचना मिलते ही एनएसयूआई के साथियों द्वारा संपर्क कर बहन को भाई के लिए तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा दिया है।
एक-एक जीवन बचाना ज़रूरी है।
लोगों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं एनएसयूआई के कार्यकर्ता
