लखनऊ। कोरोना संक्रमण के संकट काल में उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर बिगड़े हालात को देखते हुए राजधानी लखनऊ में आक्सीजन की भारी कमी के चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के अनुरोध पर छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने एक टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराकर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ को सीधे भेजा है। आक्सीजन टैंकर आज प्रात: लखनऊ पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है, उसको मानव जीवन की रक्षा से कोई लेना देना नही है। संकट काल मे कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी की पहल से यहां यथासम्भव मदद के लिये कांग्रेसजन पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। आक्सीजन की बेहद कमी के चलते हो रही दु:खद मौतों को देखते हुए कांग्रेस महासचिव ने आक्सीजन टैंकर राजधानी के लिए मंगवाया है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना महामारी में पीडि़तों की मदद में जुटे हुए हैं। जिला, शहर एवं वार्ड, ब्लाक स्तर पर कार्यकर्ता अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की मदद में लगे हुए हैं।
प्रियंका का अनुरोध भूपेश ने माना: लखनऊ भेजा ऑक्सीजन टैंकर
