नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कह जारी है। हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है और अब डेली केसों का आंकड़ा करीब 4 लाख छूने को है। देश में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 386,888 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,87,54,984 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को एक दिन में 3501 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,08,313 हो गई है। हालांकि, बुधवार के आंकड़ों से इसकी तुलना की जाए तो थोड़ी राहत दिख रही है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान 3647 मौतें दर्ज की गई थीं, मगर आज यह आंकड़ा घटकर 3501 पर आया है।
देश में कोरोना सुनामी: आंकड़ा 4 लाख के पास
