गाजियाबाद। जनपद की कोतवाली पुलिस द्वारा 800 से एक हजार रुपए तक में बिकने वाले ऑक्सीफ्लो मीटर को 15 हजार से 20 हजार रुपए तक में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिल्ली निवासी तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार आरोपी दिल्ली से सस्ते में ऑक्सीफ्लो मीटर खरीद लाते थे तथा यहां मरीजों की मजबूरी का फायदा उठा कर उन्हें ऊंचे दामों में ब्लैक में बेचते थे । आरोपियों के पास से 8 ऑक्सीफ्लो मीटर, एक लाख रुपए नगद तथा एक इको स्पोट्र्स कार बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए दिलशाद कॉलोनी थाना सीमापुरी दिल्ली निवासी 27 वर्षीय सलमान तथा उसके 30 वर्षीय भाई इमरान के साथ जमा मस्जिद दिल्ली निवासी 43 वर्षीय जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है । मुखबिर द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि चिकित्सकीय सामग्रियों की कालाबाजारी करने वाला एक गैंग यहां सक्रिय है। यह गैंग सस्ते दरों पर ऑक्सी फ्लो मीटर आदि लाकर यहां ऊंचे दामों में बेचा करता है। सूचना मिलते पुलिस सक्रिय हो गई तथा हापुर मोड पर ग्राहक बनकर एक कार में बिठाकर आरोपियों से सौदेबाजी की तथा उन्हें मौका पाकर धर दबोचा।
एक हजार का ऑक्सीफ्लो मीटर 15 हजार में थे बेचते
