वैक्सीन के अभाव में बंद हुए जिले के 41 टीकाकरण केंद्र

गाजियाबाद। वैक्सीनेशन की कमी के कारण पूरे जिले में इस समय में हाहाकार मचा हुआ है तथा टीकाकरण का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बृहस्पति वार को भी जनपद के अधिकांश टीका केंद्रों में दोपहर 12:00 बजे तक सारी वैक्सिन खत्म हो गई थी। ज्ञात हो कि जिले में 110 वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया था। इनमें से 40 निजी टीकाकरण केंद्र वैक्सीन के अभाव में बंद हो चुके हैं। बाकी बचे 69 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीन के अभाव का संकट छाया हुआ है। यही कारण है कि वर्तमान में केवल 30 से 40 टीकाकरण केंद्रों पर ही टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जनपद के कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार तक के लिए उनके पास वैक्सीन के पर्याप्त डोज मौजूद है। इसके अलावा वैक्सीन की ताजा डिमांड भी शासन को भेज दी गई है। टीकाकरण के चौथे अभियान में 45 वर्ष तथा उससे ऊपर के आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है । बृहस्पतिवार दोपहर 12:00 बजे तक संयुक्त अस्पताल राजनगर में वैक्सीन का डोज खत्म हो गया । यह जानकारी मिली है कि लगभग समस्त सरकारी टीकाकरण केंद्रों में कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है।