गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु साइबर सेल खोलने के बावजूद साइबर क्राइम तथा ऑनलाइन ठगी का गोरख धंधा यहां रुकने का नाम नहीं ले रहा। साइबर ठगी के वर्तमान क्रम में अपराधियों द्वारा मुंबई के ऑपरेटर को निशाना बनाते हुए उसके खाते से रकम उड़ा ली गई। दिलचस्प बात यह है कि पीडि़त का एटीएम कार्ड उसकी जेब में पड़ा था और उसकी रकम उड़ीसा से निकाल ली गई। विजय नगर निवासी पीडि़त की तहरीर पर विजय नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । सूत्रों के अनुसार विजय नगर के बुध विहार के निवासी सचिन कुमार मुंबई की कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। सचिन के अनुसार उनका बैंक अकाउंट नोएडा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। सचिन कुमार ने बताया कि साइबर ठाकुरद्वारा पहले उनके अकाउंट से 10,000 और फिर बाद में ₹1000 निकाले गए। जबकि उनका एटीएम कार्ड उनकी जेब में था तथा नकदी उड़ीसा के भुवनेश्वर से निकाली गई। अपने मोबाइल पर रकम की निकासी का मैसेज देखकर अमित कुमार का माथा ठनका । आरोपी द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि तीन बार थाने में शिकायत करने के बावजूद उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। अंत में निराश होकर उन्हें ऑनलाइन एफ आई आर करवानी पड़ी। वर्तमान में जनपद के साइबर क्राइम सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
एटीएम जेब में और खाते से रकम हो गई गायब
