सुल्तानपुर। लाक डाउन उल्लंघन के मामले में बाहुबली पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू को कोतवाली पुलिस थाना कोतवाली नगर लेकर आयी है। महामारी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन लेकर घूमने का मामला बताया जा रहा है।नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह बोले,यशभद्र सिंह मोनू से पूछताछ की जा रही है। मोनू सिंह को कोतवाली लाए जाने की सूचना से हडक़म्प मच गया है। उनके समर्थक गोलबंद होना शुरू हो गए हैं। चर्चा यह भी है कि आगामी ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव प्रभावित न हो इसलिए ऐसा किया गया है। विदित रहे कि मोनू सिंह की बहन अर्चना सिंह निर्दलीय जि़ला पंचायत सदस्य हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार हैं।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह को पुलिस कोतवाली लायी: मचा हडक़म्प
