कैलाश मानसरोवर भवन में 200 बेड के आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ

साहिबाबाद। इंदिरापुरम के शक्ति खंड में कुछ माह पूर्व जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया गया था तो किसी ने सोचा भी नहीं था की कैलाश मानसरोवर यात्रा की करने वाले फिर से यात्रियों के लिए बनाया गया यह भवन कभी आइसोलेशन सेंटर के तौर पर भी काम में आ सकता है। परंतु कोरोना संक्रमण से जूझते हुए जनपद के लिए यह वास्तव में एक बहुत बड़ी राहत की खबर है कि कैलाश मानसरोवर भवन में कोरोना संक्रमित मरीजों को अब यहां होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी । शासन से प्राप्त आदेश के अनुसार गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर रविवार को तैयार कर दिया गया। सोमवार से यह आइसोलेशन सेंटर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए खोल दिया गया है। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी, कार्यकारी जिलाधिकारी तथा उपाध्यक्ष जीडीए कृष्णा करुणेश तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। नगर निगम द्वारा जीडीए, नगर निगम तथा फ्रंटलाइन वर्कर के लिए 25 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं । वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती द्वारा भी 50 बेड सहित प्राथमिक उपचार देकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा का बीड़ा उठाया गया है। इस तरह से अब कैलाश मानसरोवर भवन स्थित इस आइसोलेशन सेंटर में 200 मरीजों को होम आइसोलेशन भोजन ऑक्सीजन तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सकेंगी। इस आइसोलेशन सेंटर का नाम जय भारत कोविड केयर सेंटर रखा गया है।