लोनी में जरूरतमंदों को बांटी 65 राशन किट

लोनी। सोमवार को इंदिरा महिला विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में फिर लगातार गरीब परिवारों को राशन किट बांटी गई। लोनी के नाईपुरा, आर्य नगर एवं प्रेम नगर कालोनी में जरूरतमंदों को 65 राशन की 65 किट वितरण की गई। इस दौरान लोगो ने संस्थान द्वारा किया कार्यों से संस्थान की प्रभारी माया चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में गरीबों व जरूरतमंदों तक राशन किट पहुंचना पुण्य का कार्य है। माया चौहान ने कहा कि हमारा संस्थान सदैव लोगो की मदद के लिए तत्पर रहता है। हमने पिछले साल लगे लॉकडाउन में भी गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा की थी। साथ ही आज भी हम लगातार लोगो की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी को आगे आकर अपने आस पास में रह रहे लोगो की मदद करनी चाहिए।