साहिबाबाद। कुछ दिन पहले तक जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग हेतु अफरा तफरी का माहौल था। लोगों की सांसें उखड़ रही थी और शासन तथा प्रशासन मौन था। सरकारी सेवाएं नाकाफी साबित हो रही थी और बाजार में ब्लैक मार्केटियरों का बोलबाला था । जीवन रक्षक दवाइयां, खाद्य सामग्री, अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, हर चीज की ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो चुकी थी। इस गोरखधंधे को रोकने के लिए कुछ धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाएं आगे आई जिनमें से श्याम पार्क एक्सटेंशन स्थित श्री दिगंबर जैन समाज साहिबाबाद एक है । इस संस्था द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की फ्री रिफिलिंग की व्यवस्था की गई । श्री दिगंबर जैन समाज साहिबाबाद अपनी धार्मिक तथा सामाजिक गतिविधियों के कारण हिंडन पार के क्षेत्र में अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान बना चुका है। विगत कई वर्षों से हिंडन पार क्षेत्र के निवासियों की सेवा में तत्परता से जुटा हुआ दिगंबर जैन मंदिर कभी अपने सामाजिक कर्तव्य से विमुख नहीं हुआ। समय-समय पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन निर्धन व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे का वितरण, मोतियाबिंद एवं ग्लूकोमा का निशुल्क इलाज जैसी कई सेवाएं यहां की जाती है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जैन समाज द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का बीड़ा उठाया गया है जिसके तहत यहां प्रतिदिन लगभग 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की निशुल्क रिफिलिंग की व्यवस्था की गई है । संक्रमित व्यक्ति को केवल खाली सिलेंडर, संक्रमित व्यक्ति का आधार कार्ड तथा उसकी मेडिकल रिपोर्ट लेकर यहां आना होता है। खाली सिलेंडर जमा होने के बाद अगले दिन संक्रमित व्यक्ति के परिजन को उसे निशुल्क भर कर वापस कर दिया जाता है। निश्चित तौर पर ऐसी धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाएं इस संकट की घड़ी में निस्वार्थ भाव से मानव मात्र की सेवा करके सामाजिक समरसता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
दिगंबर जैन समाज ने की फ्री ऑक्सीजन रिफिलिंग की व्यवस्था
