नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस टीके की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी क्योंकि उसे टीके की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
सिसोदिया ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार राज्य सरकारों को टीका खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने को विवश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चाहती है कि राज्य सरकारें टीके के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा एवं लड़ाई करें। उपमुख्यमंत्री ने केंद्र से मांग की कि वह पोलियो उन्मूलन अभियान की तरह ही देशव्यापी कोविड टीकाकरण की शुरुआत करे। इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में टीका निर्माण बढ़ाने के लिए कोविड-19 रोधी टीके का उत्पादन कर रही दोनों कंपनियों का फॉर्मूला दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करने की मांग की है।
टीके के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी आप सरकार
