बीजेपी नेता ने चलाया स्वच्छता अभियान

इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने जनता से विशेष स्वच्छता रखने की अपील करते हुए क्षेत्र के प्रत्येक मुहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, वह इस स्वच्छता अभियान को लगातार चला रहे हैं उसके साथ साथ क्षेत्र का सैनेटाइजेसन भी करा रहे हैं। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में हमें बहुत ही सावधानी व सजगता के साथ रहना होगा, इस समय हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा जिससे बीमारियाँ न फैंले, मच्छरों से बचाव हेतु पानी को इक_ा न होने दें । कूडा सडक़ों व नालियों में न डालें, कूडेगाडी में ही डालें, मैं लगातार स्वच्छता अभियान चला रहा हूँ और सफाई कर्मचारी बड़ी मेहनत से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं । शरद बाजपेयी ने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ सभी लोग मास्क व सैनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत ही जरूरी काम हो अन्यथा घर पर ही रहें, कुछ दिनों की बात है सब ठीक हो जाएगा, हमें मिलकर इस कोरोना को हराना है इसलिए हमें अपने भारत को व अपनों को बचाने के लिए अपना पूरा सहयोग देना ही होगा, जो व्यक्ति जिन जरूरतमंदो की जैसी भी मदद कर सकता हो वह अवश्य करे। सफाई अभियान में सफाई कर्मचारी किशन, गोलू, अमित, दीपू, अजीत, अशोक, शशि, जितेन्द्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।