लोनी। लोनी के मुख्य बाजार में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को ताक पर रखकर लोग लगातार बिना मास्क के तथा बगैर सामाजिक दूरी बनाए बेधड़क घूमते नजर आए। पुलिस एवं प्रशासन की लाख सतर्कता के बावजूद भीड़ अपनी हरकतों से बाज नहीं आती दिख रही। यहां की एक एक दुकान पर ग्राहकों की बेकाबू होती हुई भीड़ प्रतिदिन नजर आएगी । यहां के दुकानदार भी कोरोना के संक्रमण से बेखौफ अपने ग्राहकों को शटर खोलकर दुकान के अंदर बैठा कर सामान देते नजर आएंगे । वैक्सीनेशन की नितांत कमी तथा बेकाबू होती हुई भीड़ के कारण यहां कोरोना के संक्रमण का खतरा अत्यधिक बढ़ चुका था। आसपास के कुछ जागरूक व्यक्तियों द्वारा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई। शिकायत मिलने के उपरांत स्थानीय पुलिस द्वारा 14 दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। लोनी कोतवाली के एसएचओ ओपी सिंह ने अवगत करवाया कि बाजार में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए बाजार के सभी रास्तों को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीम लगातार बाजार में गश्त कर रही है।
अत्यधिक भीड़ लगाए जाने के कारण लोनी बाजार किया सील
