गाजियाबाद । जनपद में एक और जहां ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है तथा ब्लैक मार्केटिंग वालों एवं मुनाफाखोरों की चांदी कट रही है उसी वक्त कोरोना संक्रमण से जूझते हुए पीड़ितों की मदद के लिए कुछ व्यक्ति तथा संस्थाएं आगे बढ़कर तथा उनकी सेवा करके मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं। बजरिया स्थित श्री गुरु सिंह सभा द्वारा प्राणवायु ऑक्सीजन के सिलेंडरों की मुफ्त रिफिलिंग का शुभारंभ गुरुद्वारा परिसर में कर दिया गया है जिससे सिलेंडर की रिफिलिंग हेतु दर-दर भटकने वाले स्थानीय लोगों में आशा की नई उम्मीद जगी है। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने बताया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुरुद्वारा परिसर में 200 से 300 बेड का कोविड अस्पताल बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है। परंतु प्रशासन की तरफ से इस विषय पर कोई भी जवाब ना मिलने पर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अपनी तरफ से जनता को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की सुविधा देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इंद्रजीत सिंह ने अवगत करवाया की कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज के परिजन को यहां खाली छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर देने पर भरा हुआ छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर बिना किसी भुगतान के दिया जा रहा है।
श्री गुरु सिंह सभा द्वारा प्रारंभ की गई फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग सेवा
