नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होता नजर आता जा रहा है। दिल्ली में बुधवार को जहां कोरोना संक्रमण के 13 हजार नए मामले सामने आए और 300 रोगियों की मौत हो गई। वहीं अब संक्रमण दर 17.03 प्रतिशत पर आ गई है, जो मंगलवार को 17.76 थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 13,287 नए मरीज मिले हैं, वहीं 300 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 20,310 हजार के पार पहुंच गया है। मंगलवार को 12,481 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बुलेटिन के अनुसार, आज 14,071 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 13,583 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 हो गई है और 49,974 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 82,725 हैं। वहीं, अब तक कुल 12,58,951 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 20,310 हो गई है।
दिल्ली में लगातार गिर रहा कोरोना ग्राफ
