गाजियाबाद: पुलिस ने लगाया कोविड जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

गाजियाबाद। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गाजियाबाद पुलिस डॉक्टर की भूमिका बखूबी निभाने लगी है। ग्राम भोजपुर तथा ग्राम फरीदनगर में ग्राम वासियों के लिए गाजियाबाद पुलिस के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ प्रदीप तथा डॉ नीरज राजा एसपी ग्रामीण द्वारा लगभग 245 लोगों के साथ परीक्षण किए गए । इसके अलावा गाजियाबाद पुलिस द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर एवं मेडिकल किट का भी वितरण किया गया । इसके साथ ही थाना भोजपुर, निवाड़ी, मोदीनगर के पुलिस कर्मियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गाजियाबाद पुलिस द्वारा ग्राम वासियों तथा पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान देने के साथ-साथ किसी भी तरह की खांसी ,जुकाम , बुखार आदि के लक्षण दिखाई देने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर परीक्षण करवाने के लिए जागरूक किया गया । पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता को वैक्सीन लगवाने तथा इसके फायदों के बारे में भी जागरूक किया गया ।