चित्रकूट जेल में खूनी टकराव: कई राउंड फायरिंग

डेस्क। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में शुक्रवार सुबह कैदियों के बीच खूनी टकराव हुआ। सूचना मुताबिक 2 दिन पहले ट्रांसफर होकर आए एक कैदी की वजह से बवाल हुआ। कैदियों के बीच कई राउंड फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिला कारागार छावनी में तब्दील हो गया है। मौके पर डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया है।