नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को कहा कि इतने मायूसी के माहौल में भी मैं आपको एक सुखद खबर देना चाहता हूं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 8,500 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 12फीसदी हो गया है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। मरीज कम होने के साथ अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि नए मामलों में बेशक कमी आई है, लेकिन आईसीयू बेड अब भी भरे हुए हैं। इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। अब भी दिल्ली के अस्पतालों में सभी आईसीयू बेड भरे हुए हैं। लगभग 1,200 नए आईसीयू बेड बनकर तैयार हैं और अगले 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम और तेजी से नए ऑक्सीजन बेड तैयार कर रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर भी खरीद रहे हैं ताकि अगर जब भी मामले बढ़ें, हमारी ओर से कोई कमी न नजर आए।
एके बोले: दिल्ली में कम हुए केस, इंतजाम में कर रहे हैं तेजी
