रामपुर। यूपी के रामपुर जिले से सामने आया है, जहां एक पेड़ से अचानक नोटों की बारिश शुरू हो गई। पहले तो किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन पास जाकर देखा तो सभी सन्न रह गए। पेड़ से 100, 200 और 500 के नोट गिर रहे थे। देखते ही देखते पेड़ से जमीन पर गिरे नोट हवा में उडऩे लगी। नोटों को बटोरने के लिए लोगों की होड़ लग गई।
मामला रामपुर जिले के शाहबाद के एक ग्रामीण इलाके का है। यहां पर बंदरों की तादाद भी बहुत अधिक है। कोतवाली में पीआरवी डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह का पर्स कोतवाली गेट पर खड़ी गाड़ी में रखा हुआ था। गाड़ी खड़ी कर कुलदीप सिंह कोतवाली मेस में भोजन करने गए। गाड़ी का शीशा खुला रह गया था। इसी दौरान कहीं से बंदर आ गया और गाड़ी से पर्स लेकर सामने वाले पेड़ पर चढ़ गया। बंदर ने उसे जब पर्स खोलने का प्रयास किया तो उसमें रखे नोट नीचे गिरने लगे। पेड़ से नोट गिरते देख नीचे खड़े लोगों ने उन्हें बटोरना शुरू कर दिया। इसी दौरान पर्स के कुछ कागज भी गिरे। इसी दौरान कुलदीप कुमार का आईकार्ड नीचे गिरा तो लोगों को मामले की जानकारी हुई। इन कागजों से लोगों को पता चला कि इस पर्स का मालिक कौन है और सभी ने पैसे और कागज इक_ा कर पुलिस को सौंपे।
रामपुर में पेड़ से बरसने लगे नोट: लूटने के लिए मच गयी होड़
