बिहार: बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 17 लाख

पटना। बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार को बाइक एजेंसी के मुंशी से बदमाशों ने दिनदहाड़े 17 लाख रुपये लूट लिए। पुनौरा थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बताया गया है कि मेजरगंज स्थित बाइक एजेंसी से रुपये लेकर मुंशी सीतामढ़ी स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।