जिले में मिला ब्लैक फंगस से पीडि़त छठा मरीज

लोनी। जनपद के लोनी क्षेत्र में शनिवार को ब्लैक फंगस का छठा मामला सामने आया है। लोनी के गोपाल हॉस्पिटल में हुई एम आर आई जांच में एक महिला मरीज में ब्लैक फंगस के होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उसे दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया गया । इससे पूर्व मरीज के जांच में कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ज्ञात सूत्रों के अनुसार लोनी के शांति नगर स्थित गोपाल हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह लोनी के निवासी एक महिला निमोनिया का इलाज करवाने आई थी । जांच करने पर महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। महिला द्वारा आंखों में दर्द की शिकायत की गई । इस पर जब डॉक्टर द्वारा महिला का एम आर आई किया गया तो उसमें ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। इसके तुरंत बाद महिला के परिजनों द्वारा उसे एम्स के लिए रेफर करवाया गया । इससे पूर्व जनपद में ब्लैक फंगस अर्थात म्यूकोरमाइकोसिस के 4 मामले प्रकाश में आए हैं। जबकि एक संक्रमित मरीज कल पाया गया । इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 6 एक संघर्ष से पीडि़त मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इन सभी मरीजों में एक बात कॉमन है कि यह सभी शुगर के मरीज है तथा सभी की उम्र 40 और 60 वर्ष के बीच में है। सभी को कोरोना संक्रमण के 30 से 40 दिन के उपरांत चेहरे, नाक तथा आंख की सूजन की शिकायत है ।