नई दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में इस संक्रमण से उबर रहे लोगों में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। कई अस्पतालों में इस बीमारी के मरीजों का इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, म्यूकोरमाइकोसिस के मामले बढऩे की वजह बिना डॉक्टर की सलाह के घर में स्टेरॉयड का अंधाधुंध सेवन है। यह फंगल इंफेक्शन मस्तिष्क, फेफड़े और ‘साइनस’ को प्रभावित करता है तथा डायबिटीज के रोगियों एवं कम इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों के लिए जानलेवा हो सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 40 मरीज भर्ती हैं, जबकि 16 अन्य मरीज बेड की प्रतीक्षा में हैं।
दिल्ली में पांव पसार रहा है ब्लैक फंगस
