मुंबई। तूफान के चपेट में बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत का घर भी आ गया है। इस बात की जानकारी खुद राखी ने मीडिया से बात करते हुए दी है। राखी सावंत ने अपने बयान में कहा है कि रात उनकी बालकनी की छत गिरा दी गई, जिसे लेकर वह बेहद परेशान हैं।
राखी इस पूरे बातचीत की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज से साझा किया, जिसमें उन्हें मीडिया से बात करते देखा जा सकता है।
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी रेड आउटफिट पहने हुए मीडिया से बात करते कह रही हैं कि छत टूट गया, टेरेस नही। पूरा छत बनाया था बालकनी का। मैं परेशान हूं, दुखी हूं। पूरा दिन छत से पानी गिरता रहा और मैं बाल्टी भर भर के घर से पानी निकाली रही। इसलिए पूरा दिन घर से मैं बाहर ही नहीं निकली, बहुत अपसेट हूं।
तूफान की चपेट में आया राखी का घर हुआ बर्बाद
